|
||
Address | : |
Bal Bhawan, Sector-13 Near Panchayat Bhawan Kurukshetra, Haryana 136118 |
Contact No. | 01744-222340 | |
: | dccwkurukshetra@gmail.com | |
Website | : | https://wcd.nic.in/ |
जिला में बाल कल्याण की विभिन्न सेवाओं को केन्द्रित रूप में बच्चों को उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कुरूक्षेत्र में एक बाल भवन की स्थापना की गई है। इस बाल भवन मे परिषद का कार्यालय स्थित होने के साथ–साथ एक मॉडल डे केयर केन्द्र,एक स्कूल पूर्व शिक्षा केन्द्र,खुला आश्रय गृह,एक फैशन डिज़ाइन केंद्र,एक ब्यूटी केयर केंद्र, एक वीटा बूथ, एक बाल पुस्तकालय, कक्षा पांचवी तक एक विद्यालय, एक कम्पयूटर प्रशिक्षण केन्द्र, अभिरूचि कक्षाएं चलाने के अतिरिक्त सुन्दर लान मे बच्चो के लिए झूले इत्यादि लगाए गए है। परिषद द्वारा जिला के पेहवा व लाडवा कस्बों मे लघु बाल भवनों की स्थापना भी की गई है । लघु बाल भवन लाडवा में, एक फैशन डिज़ाइन केंद्र,एक ब्यूटी केयर केंद्र के अलावा अभिरूचि कक्षाए भी चलाई जाती है । पेहवा लघु बाल भवन में एक फैशन डिज़ाइन केंद्र,एक ब्यूटी केयर केंद्र, एक कम्पयूटर प्रशिक्षण केन्द्र चलाया जा रहे हें व् कुछ दुकाने हें । उपमंडल लाडवा व् पेहोवा व् शाहाबाद में एक-एक मेडिकल केंद्र चलाया जा रहा हें |
बाल पुस्तकालय · बच्चो मे पढने की आदत विकसित करने के उद्देशय से तथा उन्हें स्वस्थ, मनोंरजक व ज्ञानवर्धक पुस्तके उपलब्ध करवाने के लिए बाल भवन, कुरूक्षेत्र मे एक बाल पुस्तकालय स्थापित किया गया है। जिसमे बाल रूचि से सम्बन्धित लगभग 2016 पुस्तकें उपलब्ध है। · इन पुस्तको मे विज्ञान, प्रौधोगिकी, महापुरूषों की जीवन–कथांए, खेल, सामन्य ज्ञान, साहित्य व बाल मनोरंजन की पुस्तकें शामिल हैं। · इसके अतिरिक्त लघु बाल भवनों–पेहवा व लाडवा में भी बाल पुस्तकालय स्थापित किए गए हैं।
संस्था द्वारा बाल भवन कुरूक्षेत्र व लघु बाल भवन , पेहवा मे निजी क्षेत्र के सहयोग से 2 कम्पयूटर केन्द्र चलाये जा रहे है जिनमें युवाओ को कम फीस पर आधुनिक शिक्षा दी जाती है। · इन केन्द्रों द्वारा इस वर्ष लगभग 129 बच्चों को कम्पयूटर प्रशिक्षण दिया गया। · इन प्रशिक्षण केन्द्रों में त्रिमासिक कम्पयूटर कोर्स और एक वर्षिया कम्पयूटर कोर्स करवाये जाते है । · इन प्रशिक्षण केन्द्रों में त्रिमासिक कम्पयूटर कोर्स, 6 मासिक कम्पयुटर कोर्स और एक वर्षिया कम्पयूटर कोर्स करवाये जाते है ।
परिषद द्वारा नवयुवतियो के कल्याण के लिए कुरुक्षेत्र, पेहोवा, लाडवा में एक-एक सिलाई-कढाई प्रशिक्षण केन्द्र चलाये जा रहे है । प्रशिक्षित शिक्षिका के अधीन 60 नवयुवतियां इस केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है । इन प्रशिक्षणथिर्यों को सिखाने के लिए कच्चा माल भी निशुल्क दिया जाता है ।
भारत सरकार की सहायक अनुदान योजना के अन्तर्गत कुरूक्षेत्र में सुन्दर पुर रेलवे फाटक के पास के.डी.वी. रोड पर 15 बिस्तरों वाला एक नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केन्द्र इस परिषद द्वारा चलाया जा रहा है । कोई भी नशा-पीड़ित इस केन्द्र में निशुल्क उपचार के लिए दाखिला ले सकता है । परियोजना निदेशक, सामाजिक कार्यकर्ता, परामर्शदाता, मनौवैज्ञानिक और अंशकालीन स्वास्थ्य अधिकारी व योग थैरेपिस्ट से युक्त इस केन्द्र में इस वर्ष 193 नशा पीड़ितो का इलाज किया गया । नशे के विरूद्ध जनजागरण में इस वर्ष 41 जनजागरण शिविरों का आयोजन किया गया
परिषद द्वारा बाल भवन कुरूक्षेत्र में पांचवी कक्षा तक एक विद्यालय चलाया जा रहा है । केन्द्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर चलाये जा रहे इस विद्यालय मे बच्चो को आधुनिक तरीको से शिक्षा दी जाती है । बच्चो के प्रयोग के लिए 2 विद्यालय वाहन भी उपलब्ध है ।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के इस अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चे गोद देने और लेने के लिए व्यापक प्रचार–प्रसार के साथ–साथ इच्छुक माता–पिता को सही जानकारी देना और उनकी आंशकाओ को दूर किया जाना अति आवश्यक है। · परिषद द्वारा समय–समय पर समाचार–पत्रों के माध्यम से प्रचार–प्रसार किया जाता है तथा जितने भी गृह अध्ययन के मामले प्राप्त होते है उन्हें समय पर मुख्यालय भिजवा दिया जाता है । · गोद लेने के इच्छुक कोई भी माता-पिता जिनकी कुल आयू 90 वर्ष (पति व पत्नी की मिला कर) हो अपने आप को हरियाणा राज्य बाल कल्याण चण्डीगढ़ के 650, सैक्टर 16-डी में स्थित कार्यालय में पंजीकृत करवा सकता है ।
परिषद द्वारा नवयुवतियो के कल्याण के लिए बाल भवन कुरुक्षेत्र, पेहोवा, लाडवा में एक-एक ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केन्द्र चलाये जा रहे है । प्रशिक्षित शिक्षिका के अधीन 48 नवयुवतियां इन केन्द्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है । इन प्रशिक्षणथिर्यों को सिखाने के लिए सामान भी निशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है ।
परिषद द्वारा गरीब असहाय बच्चों के लिए एक खुला आश्रय गृह बाल भवन कुरुक्षेत्र में चलाया जा रहा हें | जिसमे बच्चो को पूरक पोषाहार दिया जाता हें| बच्चो का स्वास्थ्य जाच समय समय पर करवायी जाती हें | आश्रय गृह द्वारा अब तक लगभग 52 बच्चो को सरकारी व् गैर सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाया गया हें |
परिषद द्वारा 2 वर्ष से ऊपर के बच्चो के लिये एक स्कूल पूर्व शिक्षा केंद्र चलाया जाता हें जिसमे 20 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हें
परिषद द्वारा एक मॉडल डे केयर केंद्र चलाया जाता हें जिसमे 38 बच्चो को एक अध्यापिका व् दो सहयिका द्वारा देखभाल की जाती हें | जिसे पूरक पोषाहार भी बच्चो को दिया जाता हें |